3 दिसंबर आनी थी बेटी की बारात : शादी के लिए रखे थे 15 लाख के गहने, चोरों ने कर लिए पार


जहानाबाद:- जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के पाठक टोली मोहल्ला में बीती रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला काटकर भीतर प्रवेश किया और अलमारी में रखे गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि चोरों ने करीब दो लाख रुपये नगद सहित लगभग पंद्रह लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण का चोरी किया है। गृहस्वामी संध्या कुमारी ने बताई कि उनके घर में दिसंबर महीने में शादी होने वाली है।
शादी के लिए हाल ही में गहनों की खरीदारी की गई थी और घर में काफी मात्रा में सोने तथा चांदी के आभूषण व नगदी रखे गए थे। बीती रात परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे, इसी बीच अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । सुबह जब परिवार के लोग घर लौटे तो देखा कि घर के मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और कमरे का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। जब अलमारी की जांच की गई, तो पाया कि सभी गहने और नकदी गायब हैं। घटना की सूचना तुरंत नगर थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है । पुलिस आसपास के घरों और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है ।
जहानाबादसेचन्दन मिश्रा की रिपोर्ट