Bihar News : कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बयान,बोले- गिरिराज से बड़ा पागल कोई नहीं

Edited By:  |
Statement of Congress supported independent MP Pappu Yadav, said - no one is more mad than Giriraj Statement of Congress supported independent MP Pappu Yadav, said - no one is more mad than Giriraj

बिहार:- तेजस्वी के सिर्फ पोस्टर लगाए जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि कोई भी सीएम बने कोई समस्या नहीं है। जनता तय करती है राहुल गांधी के परसेप्शन पर उनके चेहरे पर हमें वोट मिलेगी बगैर राहुल गांधी फेस के बिहार में अत्यंत पिछड़ा जाति दलित महादलित माइनॉरिटी का वोट नहीं मिलेगा।

गठबंधन में सभी बड़े नेता दीपांकर भट्टाचार्य, सहनी सभी का फोटो राहुल गांधी का भी फोटो रहना चाहिए राहुल गांधी के बिना बिहार का राजनीतिक भविष्य नहीं है।दशरथ मांझी को टिकट नहीं मिलने पर कहा हमने2लाख उनके घर जाकर दिया राहुल गांधी ने घर बनवाया।

राहुल गांधी को देश प्यार करता है किसी के इग्नोर करने से राहुल गांधी के विचारधारा पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। गिरिराज सिंह के बयान को लेकर कहा अपनी औकात के बारे में गिरिराज बात करें अपनी विकास के बारे में बात करें उनकी भाजपा में क्या हैसियत है सबको पता है।गिरिराज से बड़ा पागल कोई नहीं है वह साइको हो चुका है बीजेपी में वह शिखंडी के लायक है।