BIG NEWS : जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल में होमगार्ड जवानों के बीच मारपीट मामले में 3 जवान निलंबित

Edited By:  |
big news big news

जमशेदपुर: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 17 अक्टूबर की देर रात किसी बात को लेकर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों के बीच मारपीट हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने मारपीट करने वाले तीनों होमगार्ड जवानों पर बड़ी कार्रवाई की है. तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही,उन्हें ड्यूटी से भी हटा दिया गया है.

दरअसल 17 अक्टूबर की देर रात एमजीएम अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तैनात जवानों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे. एक-दूसरे पर हमला होने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही अन्य जवानों व चिकित्सकों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की,लेकिन किसी ने बात नहीं मानी. मारपीट में शामिल जवानों की'पहचान अविनाश कुमार,राजू झा व विनय चौबे के रूप में हुई है. घटना के बाद एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले की शिकायत एडीएम से करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी. जांच में खुलासा हुआ कि घटना के समय कुछ जवान शराब के नशे में थे. इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए,क्योंकि एमजीएम अस्पताल की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी होमगार्ड पर ही है. ऐसे में अगर वही जवान अनुशासनहीनता करें तो अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से रामभरोसेरहजाएगी.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--