बिहार के मंत्रियों को मिला नया पता : सरकारी आवास हुआ आवंटित, अब तेजस्वी के बंगले में रहेंगे सम्राट, देखें नये मंत्रियों का नया एड्रेस

Edited By:  |
Government bungalow allotted to new ministers of Bihar Government bungalow allotted to new ministers of Bihar

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों का अब नया पता होगा। जी हां, बिहार सरकार के मंत्रियों को अब बंगला आवंटित कर दिया गया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तेजस्वी यादव के 5, देशरत्न बंगला आवंटित कर दिया गया है।

इसके साथ ही अब तेजस्वी यादव को 1, पोलो रोड का बंगला अलॉट किया गया है। वहीं, दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को 3 स्टैंड रोड का आवास आवंटित किया गया है। इसके साथ ही मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को 7, वीर चंद्र पटेल पथ अलॉट किया गया है।


वहीं, मंत्री रेणु देवी को 4, स्टैंड रोड आवंटित किया गया है। मंत्री हरि सहनी को 20 सेट डुप्लेक्स बंगला गर्दनीबाग, नीरज कुमार सिंह 112 नेहरू पथ, सुरेंद्र मेहता को गर्दनीबाग स्थित डुप्लेक्स बंगला, जनक राम को 6, पोलो रोड का आवास अलॉट किया गया है।