गवर्नर ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद : कहा, क्षेत्र की जो समस्या है, पत्र देकर दें जानकारी, समस्याओं का होगा समाधान

Edited By:  |
governer ne graminon se kiya sidha samwad governer ne graminon se kiya sidha samwad

जमशेदपुर: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार पहली बार सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे. बिरसानगर के हुरलुंग पंचायत भवन में राज्यपाल ने संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया. इस मौके पर जिला प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे.

राज्यपाल संतोष गंगवार ने बिरसानगर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और ग्रामीण महिलाओं के साथ सीधा संवाद किया. महामहिम राज्यपाल ने कहा कि मैं आपकी समस्या जानने आया हूं. आपसे सीधे संवाद करने आया हूं. ना की कोई भाषण देने. आप लोगों की क्या समस्या है और उसका निदान कैसे किया जा सके. गांव की महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास, सेल्फ हेल्प ग्रुप जैसी समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया.

इस अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार के विकास कार्य लोगों तक पहुंच रही है. वहीं उन्होंने कहा कि जो भी क्षेत्र की समस्या है, हमें पत्र के माध्यम से जानकारी दें. आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इधर कार्यक्रम में राजपाल महोदय के द्वारा परिसंपत्ति का विवरण किया गया. गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर हाथ वाली सिलाई मशीन राज्यपाल के हाथों दिया गया. वहीं स्कूल में आए अव्वल छात्रों को भी राजपाल महोदय ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल ऊंचा किया. कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने वहां वृक्षारोपण भी किया.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट---