गोपालगंज में 'Tom and Jerry' वाला खेल : RJD और BJP के बीच जबरदस्त रस्साकशी, आखिरी बाजी किसके हाथ ?
GOPALGANJ : गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव का मुकाबला आखिरी वक्त में बड़े ही दिलचस्प दौर में पहुंच गया। आखिरी दौर में मुकाबला कुछ-कुछ फेमस कार्टून कैरेक्टर 'टॉम एंड जेरी' की तरह रहा। जैसा कि इस टीवी कॉर्टून शो में दोनों एक दूसरे को पटखनी देने में लगे रहते हैं। आखिरी दौर के कुछ राउंड पर नजर डालेंगे तो आपको ये अहसास जरुर होगा। हालांकि आखिरी बाजी बीजेपी के हाथ रही है।
शुरु से ही बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता पर बढ़त बना रखी थी लेकिन अचानक 19 वें राउंड से तस्वीर बदलनी शुरु हो गयी। 19 वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त मजह 59 वोटों पर सिमट गयी वहीं 20 वें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी ने 1159 वोटों की बढ़त बना ली।
गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव से बड़ा उलटफेर सामने आ रहा है। शुरुआती दौर से लगभग हर राउंड में बीजेपी प्रत्याशी ने बढत बना रखी थी। 19वें राउंड जहां से तस्वीर बदलनी शुरु हुई ठीक उसके पहले 18 वें राउंड के आंकड़ें की बात करें तो बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 54,673 जबकि आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 52,184 वोट मिले थे। यानि दोनों के बीच बीजेपी 2489 मतों से आगे थी। वहीं इस राउंड में एआईएमआईएम - 8487 को और बीएसपी 6,920 को वोट मिले थे।
लेकिन इसके बाद 19वें राउंड से तस्वीर बदलनी शुरु हो गयी। 19 वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी महज 59 वोटों से आगे रह गयी थी। इस दौरान काउंटिंग को लगभग एक घंटे के लिए रोक भी दिया गया। वहीं 20 वें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी की बढ़त 1159 वोटों तक पहुंच गयी। वहीं 21 वें राउंड में आरजेडी की बढ़त महज 65 वोटों की रह गयी। 21 वें राउंड में आरजेडी को 61727 तो बीजेपी को 61662 वोट मिले।
लेकिन ये तस्वीर फिर बदल गयी 23 वें राउंड में बीजेपी 2281 मतों से आगे हो गयी। आरजेडी को 66273 वोट तो बीजेपी को 68554 मिले। बीजेपी यहां 2281 मतों से आगे हो गयी । फिर जब आखिरी नतीजें आए तो बीजेपी की जीत तय हो गयी।