गोपालगंज में कुसुम देवी बनीं विधायक : बीजेपी प्रत्याशी ने आरजेडी को दी शिकस्त, कांटे की रही टक्कर
गोपालगंज : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी की जीत हो गई है। कुसुम देवी ने आरजेडी प्रत्याशी मोहनलाल गुप्ता को शिकस्त दे दी है। हालांकि अभी तक इस जीत का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।
बता दें कि 24 वे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 2183 वोट से जीत दर्ज कर ली है। इस राउंड तक आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 67870 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने 70053 वोट हासिल कर कमाल का प्रदर्शन किया है। शुरुआती दौर से लगभग हर राउंड में बीजेपी प्रत्याशी ने बढत बना रखी थी।
19वें राउंड जहां से तस्वीर बदलनी शुरु हुई ठीक उसके पहले 18 वें राउंड के आंकड़ें की बात करें तो बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 54,673 जबकि आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 52,184 वोट मिले थे। यानि दोनों के बीच बीजेपी 2489 मतों से आगे थी। वहीं इस राउंड में एआईएमआईएम - 8487 को और बीएसपी 6,920 को वोट मिले थे।