गोपालगंज में बड़ा हादसा : सड़क पर स्कूटी हो गई ब्लास्ट, झुलसने से बच्ची समेत 2 की मौत, 2 घरों में लगी आग

Edited By:  |
gopalganj mai bada hadsa gopalganj mai bada hadsa

गोपालगंज: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से है जहां उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप तेज धमाके की आवाज के साथ स्कूटी अचानक बीच सड़क पर ब्लास्ट हो गई. विस्फोट के दौरान स्कूटी पर सवार 2 लोग गंभीर रुप से झुलस गए. झुलसे बच्ची सहित 2 लोगों की पटना जाने के बाद मौतहो गई. वहीं स्कूटी ब्लास्ट होने से दो घरों में आग लग गई. घटना के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

बताया जा रहा है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास गुरुवार को स्कूटी अचानक बीच सड़क पर विस्फोट कर गया. हादसे में झुलसने से बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई. स्कूटी ब्लास्ट होने से दो घरों में आग लग गई. घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद झुलसे 2 लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन दोनों की हालत गंभीर देखते हुए पटना भेजा गया जहां दोनों की मौत हो गई. हादसा स्कूटी पर पटाखा का बारूद होने की वजह से होने की बात सामने आ रही है. वहीं,बारूद की चिंगारी से आसपास की दो झोपड़ी में भीषण आग लग गई. घटना के बाद एनएच पर अफरातफरी मच गई और वाहनों का परिचालन बंद हो गया. वहीं आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बीच सड़क पर स्कूटी ब्लास्ट की घटना के बाद इलाके के लोग हैरान हैं. अचानक सड़क पर पटाखा-बारूद विस्फोट की घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद दो परिवारों का आशियाना जल जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. थावे अंचल पदाधिकारी व पुलिस के द्वारा उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट--