खुशखबरी : स्वास्थ्य समिति ने 334 ANM की दूसरी सूची जारी कर दी..जल्द ज्वाइन करने का दिया आदेश


PATNA:-2021 में ANM की परीक्षा देने वाली अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है...राज्य स्वास्थ्य समिति ने 334 अभ्यर्थियों की दूसरी सूची जारी कर दी है और उन्हें 11 जुलाई तक सिविल सर्जन कार्यालय में ज्वाइन करने का आदेश जारी किया है.
बतातें चलें कि साल 2021 में 88 सौ ज्यादा एएनएम के लिए संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाली गई थी.इसके लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली गई थी और फिर कुल सीट का ढाई गुणा रिजल्ट जारी किया गया था.इन सभी अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन किया गया था और नवंबर 2022 में 8500 के करीब अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया था.ये नर्सेंज ज्वाइन करने के बाद दिसंबर 2022 से ड्यूटी कर रही हैं.
वहीं कई सफल अभ्यर्थियों ज्वाइन नहीं की थी जिनेक लिए स्वास्थय विभाग ने अलग से आदेश जारी कर अप्रैल 2023 माह में ज्वाइन करने को कहा था..उसके बाद भी कई पद खाली रह गये थे.अब इन्ही पदों के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने दूसरी लिस्ट जारी किया है जिसमें 334 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है.
बतातें चलें कि इन एनएनएम की संविदा के आधार पर 11 माह के लिए नियुक्ति की गई है और संतोषप्रद कार्य रहने पर 60 साल का आयु तक सेवा लेने की बात कही गई है.इन्हें एकमुश्त हर महीने साढे 11 हजार की राशी दी जा रही है.
गौरतलब है कि एनएनएम की पहली और दूसरी लिस्ट में अधिकाँश की ड्यूटी गृह जिला से दूर दी गई है.ऐसे एएनएम को घर से बाहर रहकर काम करने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.इसके बावजूद ये एएनएम सरकार की टीकाकरण अभियान और अस्पतालों में सेवा दे रहीं हैं.