चतरा में हंगामा : वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, आरोपी को छुड़ाकर ले भागे समर्थक

Edited By:  |
chatara mai hangama chatara mai hangama

चतरा : जिले में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर कुछ बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में एक वनकर्मी की वर्दी फट गई, जबकि कई अन्य जवानों को गंभीर चोटें आई है.

हैरत की बात यह है कि हमलावर भीड़ ने अतिक्रमण के आरोपी महेश बांडों को हथकड़ी के साथ ही जबरन छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गए. यह घटना उस वक्त हुई जब वन विभाग की पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपी महेश बांडों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाई थी.

बताया जाता है कि जैसे ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची कि अचानक दर्जनों की संख्या में लोग लाठी-डंडे से लैस होकर महेश के समर्थक वहां पहुंच गए. उन्होंने बिना किसी चेतावनी के जवानों पर हमला बोल दिया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई, जिसका फायदा उठाकर हमलावर आरोपी महेश बांडों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर अपने साथ ले भागे. हमले में घायल हुए वनकर्मियों का सदर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

इस घटना से वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. यह दर्शाता है कि वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले लोग कितने बेशर्म और हिंसक हो सकते हैं.

इस संबंध में रेंजर कमल कुमार ने बताया, "हमारी टीम वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई थी और हमने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन मेडिकल जांच के दौरान हम पर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया और हमारे आरोपी को छुड़ा लिया गया. यह कानून-व्यवस्था को सीधी चुनौती है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे." इस घटना के बाद पुलिस और वन विभाग सक्रिय हो गए हैं. फरार आरोपी महेश बांडों और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह घटना वन भूमि के संरक्षण और कानून के शासन को बनाए रखने की दिशा में एक गंभीर खतरा पैदा करती है.

चतरा से कुमार चंदनकी रिपोर्ट--