BREAKING NEWS : बेरमो में कोयला लेकर बीटीपीएस जा रही मालगाड़ी की 4 बोगियां बेपटरी

Edited By:  |
breaking news breaking news

बेरमा: बड़ी खबर बोकारो के बेरमो से है जहां फुसरो ओवरब्रिज के पास कोयला लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते हीफुसरो रेलवे स्टेशन मास्टर समेत अन्य रेलकर्मी मौके पर पहुंची और बेपटरी बोगियों को पटरी पर लाने के लिए कार्य शुरू किया .

गोमो-बरकाकाना रेलखंड में फुसरो स्टेशन और अमलो हॉल्ट के बीच फुसरो ओवरब्रिज के पास मेनलाइन पर कोयला लदी मालगाड़ी की 4 बोगियां बेपटरी हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही फुसरो रेलवे स्टेशन मास्टर रूपलाल महतो सहित अन्य रेल कर्मी मौके पर पहुंचे. वहीं इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दी गई. बोगियों को पटरी पर लाने के लिए कार्य शुरू किया जा चुका है.

वहीं फुसरो स्टेशन मास्टर ने बताया कि सीसीएल ढोरी एरिया के अमलो रेलवे साइडिंग मे कोयला लोड होने के बाद मालगाड़ी प्लेटफॉर्म संख्या 2 से फुसरो स्टेशन के समीप कांटा कराने के लिए आ रही थी. इसी बीच फुसरो ओवरब्रिज के समीप पोल संख्या 29-12 से पोलसंख्या 29-16 के बीच बोगियां बेपटरी हो गयी. कोयला लदी इस मालगाड़ी को डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट (बीटीपीएस) जाना था. विदित हो कि इससे पूर्व 27 अगस्त 2022 को फुसरो में मालगाड़ी का दो बोगी और 21 जुलाई 2024 को पांच नंबर धौड़ा स्थित रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी की दो बोगी बेपटरी हो गयी थी.

बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट--