शर्मनाक : गढ़वा में बच्ची के साथ दुष्कर्म, पीड़िता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
sharmanaak sharmanaak

गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां जिले में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. चिनियाँ थाना क्षेत्र में ढाई साल की बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उसकी इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि चिनियाँ थाना क्षेत्र में मासूम बच्ची के साथ एक युवक द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके बाद बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों के द्वारा बच्ची को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के बाद भी बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के बाद भी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में एसडीपीओ रोहित सिंह ने बताया की एक घटना घटी थी. छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. आरोपी को पकड़ा गया है. अभी फिलहाल जांच जारी है.