गोबरधन योजना से बायोगैस की आपूर्ति शुरू : मुजफ्फरपुर में मंत्री श्रवण कुमार ने किया शुभारंभ

Edited By:  |
gobardhan yojna se muzaffarpur me biogas ki aapurti shuru gobardhan yojna se muzaffarpur me biogas ki aapurti shuru

मुजफ्फरपुर : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, फेज-2 अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिला के सकरा प्रखंड के सकरा-वाजिदपुर ग्राम पंचायत में निर्मित गोबरधन बायो गैस संयत्र से गैस की आपूर्ति कर इसका शुभारंभ श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा दिनांक-21 सितम्बर, 2023 को किया गया ।



इस शुभारंभ समारोह के अवसर पर मंत्री ने बताया कि गोबरधन योजना से निर्मित इस बायो गैस संयत्र के निर्माण पर 49 लाख 92 हजार 031 रूपये की लागत आई है । 60 घन मीटर वाले इस गैस प्लांट की क्षमता 1750 किलोग्राम गोबर प्रतिदिन है । इससे लगभग 25 घरों में खाना बनाने हेतु प्रतिदिन दो बार बायो गैस की आपूर्ति की जाएगी । गोबर गैस के उत्पादन के क्रम में लगभग 600 किलोग्राम जैविक खाद एवं 1000 लीटर बायो वाटर का उत्पादन होगा जिसका उपयोग कृषि एवं बागवानी में किया जा सकता है ।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, फेज-2 के अंतर्गत सकरा पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट एवं वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट (WPU) का भी निर्माण किया गया है । आस-पास के गांवों से स्वच्छाग्राहियों द्वारा ठेला एवं पैडल रिक्शा के माध्यम से घर-घर से कचरा का संग्रहण कर अपशिष्टय प्रबंधन ईकाई (WPU) तक पहूँचाया जाएगा जहाँ इन कचरों यथा-कांच, प्लास्टिक, कूट-कागज, धातू, विद्युतीय कचरा, पुराना जूता-चप्पल एवं अजैविक कचरे को अलग-अलग कर इसका निस्तारण किया जाएगा ।

इस उद्घाटन के अवसर पर उप विकास आयुक्त, मुजफ्फरपर, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सकरा, अंचलाधिकारी, सकरा, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, सकरा वाजिदपुर के मुखिया अजय कुमार साह, डिहूली इसाख के पूर्व मुख्यिा सुरेन्द्र प्रसाद राय, किसनपुर बेल्लौर के मुखिया अरविन्द कुमार, प्रदेश महासचिव जद यू0 हरिओम कुशवाहा, जिला जद यू0 महासचिव, सुरेश भगत, जद यू0 सकरा प्रखंड अध्यक्ष, साधू शरण कुशवाहा, जद यू0 मुरौल प्रखंड अध्यक्ष रघुवीर पटेल, रूबी देवी, बेबी गुप्ता एवं अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।