अजब प्रेम की गजब कहानी : प्रेमी को ले भागी प्रेमिका, वीडियो जारी कर सुरक्षा की लगायी गुहार, मांग में सिंदूर भर कहा - प्यार...

Edited By:  |
Reported By:
 Girlfriend ran away with her lover in Muzaffarpur  Girlfriend ran away with her lover in Muzaffarpur

MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। बड़ी बात ये है कि प्रेमिका ही प्रेमी को लेकर फरार हो गयी है। इधर, प्रेमिका के परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।

वहीं, पुलिस दबिश के बीच प्रेमिका ने एक‌ वीडियो जारी किया है। प्रेमी और उसके ससुराल पक्ष के लोगों की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही वीडियो में लड़की कहती हुई नजर आ रही है कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर आयी है। हम दोनों का बीते 4 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दिल्ली पहुंचते ही दोनों ने पहले शादी कर ली है और दोनों पति-पत्नी के तौर पर साथ रह रहे हैं। इसके बाद भी उसके पति या उसके परिजनों को किसी भी केस में फंसाया गया या कुछ होता है तो उसकी जिम्मेवारी उसके परिवार वालों की होगी।

दरअसल, पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक ही गांव के रहने वाले नंदनी और रौशन का 4 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। नंदनी इंटर की छात्रा है। इस बीच 10 दिसम्बर को कॉलेज के बहाने नंदनी घर से निकल गई। देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजन काफी चिंतित हो गए। रिश्तेदापों और संबंधियों से बात की। कहीं से कोई सुराग हाथ नहीं लगा, जिसके बाद मामले की शिकायत औराई थाना में की गई।

अपहरण का आरोप भी लगाते हुए कई लोगों को आरोपित किया गया। इस बीच वीडियो जारी होने के बाद पुलिस को माजरा समझ में आने लगा है। प्रेमी पक्ष के लोगों को जल्द लड़की को बरामद करने का आश्वासन दिया है। बरामद होने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर 164 का बयान दर्ज करवाया जाएगा।