BREAKING NEWS : गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर साधा निशाना,बोले- लालू जी 'चारा घोटाला नहीं करते तो बिहार का कितना विकास होता'

Edited By:  |
Giriraj Singh targeted Tejashwi, said- 'If Lalu ji had not done the fodder scam, how much development would Bihar have had?' Giriraj Singh targeted Tejashwi, said- 'If Lalu ji had not done the fodder scam, how much development would Bihar have had?'

बेगूसराय:-बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर आज आ रहे हैं।बिहार चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी का ये दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरे पर प्रधानमंत्री पूर्णिया में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।इसी बिचबेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया,जिसके कारण अब अलग राह पर चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जोरदार हमला करते हुए कहा कि वह अपने पिता लालू से पूछते कि चारा घोटाला नहीं करते तो बिहार का कितना विकास होता।


पीएम जब भी आते हैं हजारों करोड़ों का सौगात बिहार के विकास के लिए देते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को चाहिए कि अपने पिता से कुछ ज्ञान ले लें। पिता को भी चाहिए कि ज्ञान दे दें। इनके पिताजी चारा घोटाला में जो पैसा खा गए,शायद आज वह विकास में एक ऊंचाई स्थापित कर सकता था। बिहार के गरीबों के घर में शौचालय बन सकता था,नल जल जा सकता था,उनके आवास बन सकते थे। चोर और चोरी के खिलाफ बोल रहा है,आज यही स्थिति है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को11साल हो गए हैं, 12वां साल चल रहा है। उनके नेतृत्व में देश उम्मीद से देख रहा है।10साल कांग्रेस और लालू यादव का शासन रहा,भ्रष्टाचार से घिरा रहा। मोदी जी जब भी बिहार आते हैं विकास में एक नई ऊंचाई स्थापित करते हैं। आज भी प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो हजारों लाखों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे,शिलान्यास करेंगे। बिहार के विकास को देंगे,उनका सपना साकार होगा कि पूर्वांचल के विकास के बगैर देश का विकास नहीं हो सकता है और पूर्वांचल का मतलब बिहार होता है। बिहार के विकास के बगैर देश का विकास नहीं हो सकता है। नरेंद्र मोदी जी ने विकास को स्थापित कर दिया है। उनके विकास पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी इठलाकर यात्रा निकाल रहे थे।


भारतीय टीम के पाकिस्तान पर जीत पर कहा कि यह शहीदों को समर्पित किया गया है, यह अच्छी पहल है पाकिस्तान को डूब के मर जाना चाहिए। गिरिराज सिंह ने भारतीय टीम के पाकिस्तान पर शानदार जीत पर कहा की सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की ढेर सारी बधाई, उनके द्वारा मैदान पर पहलगाम के शहीदों के प्रति जीत को समर्पित किया,सेवा के प्रति समर्पित किया, यह केवल एक भारतीय ही भारत के लिएकर सकता है पाकिस्तान को तो डूब कर मर जाना चाहिए।