Bihar Politics : 'लालू के DNA में लूट और डकैती', गिरिराज सिंह का तीखा वार, तेजस्वी यादव पर भी किया कटाक्ष

Edited By:  |
Reported By:
 Giriraj Singh sharp attack ON LALU YADAV  Giriraj Singh sharp attack ON LALU YADAV

गया :केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को गया पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कई बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने बेटे को लॉन्च किया है. छपरा में लालू यादव ने कहा था कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाओगे तो बिहार में जगमग होगा‌. कहते है कि मैंने ये किया, वो किया. असली बात तो नहीं बताएं. 30-35 साल के लड़के और लड़कियां है. उनको भी मालूम हो गया है कि राजद के शासनकाल में शादी करके पति-पत्नी लौटते थे तो उनको उतारकर गाड़ी ले लिया जाता था. क्या विकास का मॉडल यही होगा ?

लालू यादव बेटे को अपने डीएनए पर लॉन्च करना चाहते हैं क्योंकि बेटा का तो अपनी कमाई कुछ भी नहीं है. लालू के डीएनए में लूट, बलात्कार, डकैती, आगजनी और फिरौती है. यह सारे आपके रोजगार के मॉडल है.

उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार है, जो पूरे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार जोड़ने का कार्य किया. पहले एक पुल था, अब 17 पुल है. बदलता हुआ बिहार है, सड़कों का जाल हो गया है. बिजली की उपलब्धता है.

गया में आने वाले दिनों में टेक्सटाइल नया रूप लेगा क्योंकि अब बड़ी-बड़ी मशीनें आएगी. इस ढंग से नया कायाकल्प होगा. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अब लालू जी का मॉडल आज का नौजवान कोई स्वीकार नहीं करेगा. पहले लोग कहते थे बेटा सो जाओ गब्बर सिंह आज जाएगा. अब वैसे ही लोग कहेंगे कि बेटा भूल कर के भी लालू जी के मॉडल को नहीं देखना, नहीं तो बिहार में शाम से पहले घर वापस आना पड़ेगा. यही इनका असली मॉडल है.