'लालू प्रसाद के चक्रव्यूह में फंस गये हैं नीतीश' : गिरिराज सिंह का बड़ा दावा, कहा : जल्द होगा उलटफेर, RJD सुप्रीमो ने कर दिया बड़ा खेल

Edited By:  |
Reported By:
Giriraj Singh's big claim that Nitish is trapped in Lalu's maze Giriraj Singh's big claim that Nitish is trapped in Lalu's maze

PATNA : नई दिल्ली में जेडीयू की होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के चक्रव्यूह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुरी तरह से फंस गये हैं लिहाजा बहुत जल्द बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर होगा।


'लालू प्रसाद के चक्रव्यूह में फंस गये हैं नीतीश'

कशिश न्यूज़ से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का राष्ट्रीय जनता दल में विलय होना तय है। समता पार्टी से जेडीयू तक साथ रहे कार्यकर्ताओं का मन आज कचोट रहा है। नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री के पद पर अब कुछ दिन ही रहने वाले हैं।


'लालू प्रसाद ने खेल दिया बड़ा खेल'

गिरिराज सिंह ने दावा किया कि अगर नीतीश कुमार अपनी पार्टी का आरजेडी में विलय नहीं करेंगे तो आरजेडी की सरकार की सारी गणना हो चुकी है। आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा में स्पीकर हैं। अगर नीतीश कुमार अपनी पार्टी का राजद में मर्जर नहीं करते हैं तो 6-7 विधायकों की जो कमी है, उसे जेडीयू से तोड़कर लालू प्रसाद आसानी से सरकार बना सकते हैं।

'नीतीश कुमार का जाना तय'

गिरिराज सिंह ने दावा करते हुए कहा कि ये बहुत दिनों से अंदरखाने में सब खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले दिन ही कहा था कि नीतीश कुमार का जाना तय है। लालू प्रसाद ने जबरदस्त सियासी बिसात बिछा दी है। अब नीतीश कुमार के पास एक ही उपाय है कि वे अपनी पार्टी का विलय आरजेडी में कर दें।

'नीतीश के लिए बीजेपी के सारे दरवाजे बंद'

गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं। बेगूसराय सांसद ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार जी दिल्ली गये हैं। हो सकता है कि पटना आते-आते उन्हें अविश्वास प्रस्ताव झेलना पड़े। इसके बाद आरजेडी की सरकार बन सकती है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

'खत्म हो चुकी है इनकी विश्वसनीयता'

गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इस बात को भांप चुके हैं कि उन्हीं के पार्टी के कुछ लोग आरजेडी से मिलकर बड़ा गेम कर रहे हैं। उधर, नीतीश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेंगे और इधर गद्दी जाना तय है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कुछ ही दिनों के मेहमान हैं। जनता में इनलोगों की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। ये स्वार्थों का गठबंधन है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का पद छोड़ेंगे नहीं लेकिन लालू प्रसाद इनका पद छुड़ा देंगे। लालू प्रसाद ने सियासी गोटी सेट कर दी है। तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना अब तय हो गया है। लालू प्रसाद ने बड़ा खेल खेल दिया है, जो अब होना तय है।