पूर्णिया पहुंची गिरिराज सिंह की यात्रा : पॉलिटेक्निक चौक स्थित मंदिर में की पूजा-अर्चना, सीमांचल को लेकर कह दी बड़ी बात
Edited By:
|
Updated :19 Oct, 2024, 06:38 PM(IST)
Reported By:
PURNIA :हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया पहुंचते ही पॉलिटेक्निक चौक स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।
मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जब ओवैसी सभा करते हैं, रैली करते हैं तो किसी के पेट में दर्द नहीं होता लेकिन जब हिंदू स्वाभिमान की बात को लेकर हम यात्रा करते हैं तो कई लोगों के पेट में दर्द होने लगता है।
उन्होंने कहा कि हमें इन छोटी-छोटी बेटियों की चिंता है, जिनका बचपन छीना जा रहा है। हम सीमांचल में दंगा करने नहीं, दंगा रोकने आए हैं। पप्पू यादव द्वारा उनकी लाश पर यात्रा करने के मुद्दे पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अभी उनकी जरूरत है।