उपचुनाव के पहले बेगूसराय में गरजे गिरिराज : कांग्रेस बिहार में कुछ भी नहीं, लालू राज में कोई काम नहीं हुआ
BEGUSARAI : बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए के जीत का दावा किया है और विपक्ष पर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस का बिहार में कुछ नहीं है वह पैरासाइट प्लांट है कभी नीतीश जी पर चढ़कर अपने को खड़ा किया अब लालू जी पर चढ़कर खड़ा हो रहा है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने 15 साल का शासन देखा है। जहां ना तो कानून का राज था ना सड़क और ना विकास और अब 15 साल में गंगा पर पुल बने हैं सड़कों का जाल बिछा है। बिहार का विकास हो रहा है। ऐसे में तारापुर और कुशेश्वरस्थान की जनता विकास के साथ है एनडीए दोनों सीट पर जीत हासिल करेगी।
अपने तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे हैं जहां आज कई कार्यक्रमों में उन्होंने हिस्सा लिया। गिरिराज सिंह गांधी स्टेडियम में आयोजित लोन मेला का दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस मेला में लगभग 2000 लाभार्थियों के बीच ऋण के रूप में लगभग 112 करोड़ रुपये की राशि बैंकों द्वारा वितरित की गई।