गिरिडीह में युवक की चाकू से वार कर हत्या : आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह:बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां शहरी इलाके के नवजीवन नर्सिंग होम के पास युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर रोड जाम हटवाने का प्रयास कर रही है.
बताया जा रहा है कि जिले के शहरी क्षेत्र स्थित नवजीवन नर्सिंग होम के समीप लगभग आधा दर्जन युवकों ने एक युवक पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम लाया गया.जहां से युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. मृतक छोटी यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के रहने वाले थे. हालांकि घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात कही जा रही है. इधर छोटी यादव की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने जिला परिषद के पास सड़क जाम कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर समझा बुझाकर रोड जाम हटवाने का प्रयास कर रही है. पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.