गिरिडीह में रिपोर्टर पर जानलेवा हमला : घायल पत्रकार अस्पताल में भर्ती, मंत्री सुदिव्य सोनू ने कार्रवाई का दिया भरोसा
गिरिडीह :बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है. खबर संकलन करने गये एक निजी वेब पोर्टर के पत्रकार पर नगर निगम के टोल वसूली करने वाले कर्मियों ने अचानक हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गये. घटना के बाद घायल पत्रकार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सदर अस्पताल पहुंच कर घायल पत्रकार का हाल जाना और पूरी घटना की जानकारी ली.
बताया जा रहा है कि गिरिडीह में एक वेब पोर्टर के रिपोर्टर पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले में पत्रकार अमरनाथ सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनके ऊपर नगर निगम के टोल वसूली करने वाले कर्मियों ने हमला किया है. मौके पर उनके सहयोगी और बीच बचाव करने पहुंचे दो अन्य पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गई है. यह घटना गिरिडीह टुंडी मार्ग पर अजीडीह के समीप नगर निगम के टोल टैक्स वसूली केंद्र पर हुआ है. संवाददाता अमरनाथ सिन्हा पर यह हमला खबर संकलन करने के दौरान किया गया है. वह हाईकोर्ट के रोक के बाद नगर निगम द्वारा जबरन टोल वसूली की शिकायत पर खबर संकलन करने पहुंचे थे. घायल पत्रकार को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. इधर घटना की खबर सुनते ही झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पत्रकार अमरनाथ सिन्हा से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली. इस मौके पर मंत्री ने पत्रकार को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वहीं कशिश न्यूज के सभी पत्रकार इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है.
इस मौके पर प्रेस क्लब गिरिडीह के अध्यक्ष राकेश सिन्हा,कांग्रेस नेता सतीश केडिया,माले नेता राजेश सिन्हा,झामुमो नेता अर्जुन रवानी,आजसू नेता मनोज शर्मा,पत्रकार आलोक रंजन,सूरज सिन्हा,अजय सिंह,बिनोद कुमार शर्मा समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी सदर अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद वह आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं.