ये नहीं...हम इनको भगाकर ले जा रहे हैं : पुलिस ने टोका तो बोली प्रेमिका, जिंदगी संग ही बिताएंगे ...


मुजफ्फरपुर : प्यार, इश्क़ और मोहब्बत के चक्कर में पड़ कर ना जाने कितने ही युवा अपने जिंगदी के ऐसे मोड़ पर आ पहुंचते हैं जहां उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। हालांकि कुछ एक ऐसे भी हैं जिन्हे जिंदगी एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया। करियर बनाने की उम्र में ये लोग जीवन के मुख्य उद्देश्य से भटक जा रहे हैं और फिर...
ताजा मामला सामने आया है बिहार के मुजफ्फरपुर से जहां जंक्शन पर एक प्रेमी जोड़े की संदिग्ध गतिविधि देख रेल पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान प्रेमी जोड़े ने जो कहानी बताई उसे सुन सभी पुलिस वाले सन्न रह गए। दरअसल लड़के से पुलिस ने जब पूछा कि लड़की को लेकर कहां जा रहे हो। इस पर प्रेमिका ने फ़ौरन कहा कि सुनिए सर ये हमको लेकर नहीं जा रहा बल्कि हम इसको भगाकर ले जा रहे हैं।
प्रेमिका ने बताया कि दोनों का गांव एक ही थाना क्षेत्र में है। दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते थे। तीन साल पहले दोनों की कोचिंग में मुलाकात हुई थी। 1 साल तक दोस्ती चली। फिर, दोनों के बीच प्यार हो गया। छात्रा ने कहा कि मां ने डांट लगाई थी। इससे वह नाराज होकर प्रेमी के पास पहुंच गई। फिर, प्रेमी को कॉल कर घर से बुलाया और दोनों दिल्ली के लिए निकल गए।
जिसके बाद पुलिस टीम दोनों को थाने ले आई। जहां दोनों से पूछताछ की गई। दोनों की उम्र 17 वर्ष है। दोनों सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। दोनों एक दूसरे से 2 साल से प्यार करते हैं। थानेदार दिनेश साहू ने बताया की दोनों के परिजनों को सूचना दी। दोनों के परिजन थाने पहुंचे फिर दोनों अपने अपने घर चले गए।