घर से बेघर सीनियर सिटीजन को डालसा का मिला सहयोग : धनबाद के SNMMCH में इलाज करा रहे 4 वरिष्ठ नागरिकों को भेजा गया वृद्धा आश्रम

Edited By:  |
ghar se beghar siniar citijan ko dalsa ka mila sahyog ghar se beghar siniar citijan ko dalsa ka mila sahyog

धनबाद : डालसा आज विश्व सीनियर सिटीजन डे मना रहा है. इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘अकेले नहीं हैं आप’ अभियान भी चलाया गया. इसी कड़ी में आज जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष राम शर्मा के निर्देशानुसार अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव राकेश रोशन अपनी टीम के साथ SNMMCH का विजिट किया.

इस बारे में डालसा सचिव राकेश रोशन ने बताया कि वैसे बूढ़े बुजुर्ग जिनके अपनों ने बीमारी की हालत में SNMMCH में छोड़ कर चले जाते हैं, वैसे वृद्धजनों की सुध समय समय पर ली जाती है और आज डालसा की टीम ने उन बुजुर्ग लोगों से मुलाक़ात की है. चार बुजुर्ग जो अभी बिल्कुल फिट हैं. अस्पताल ने उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया है. अधीक्षक से उनके स्वास्थ्य संबंधी पूरी जानकारी लेने के बाद डालसा अब उन्हें अपने संसाधन से धनबाद के सबलपुर ओल्ड एज होम, लाल मणि वृद्धा आश्रम पहुंचायेगी जहां वे अपने बाकी का जीवन सुख और आनंद के साथ व्यतीत कर पाएंगे. इसके साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें दिलाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया है कि बेसहारा बूढ़े बुजुर्गो के साथ डालसा हर समय ख़डी है. पूर्व में भी SNMMCH का दौरा कर ऐसे बुजुर्गो की सुध ली गई थी.

j

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--