BIG NEWS : गायत्री वासुदेव यादव रिलायंस में ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त
NEW DELHI :गायत्री वासुदेव यादव को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नया ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और चेयरमैन कार्यालय में स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव्स का कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी और कंपनी के बोर्ड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि गायत्री "रिलायंस में ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और चेयरमैन कार्यालय में स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हुई हैं।
नई भूमिका में गायत्री हमारे चेयरमैन, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन, आकाश, अनंत और मेरे साथ मिलकर इनोवेशन को बढ़ावा देने, ब्रांड के प्रभाव को बढ़ाने और ग्राहक केंद्रित संस्कृति को मजबूत करने के लिए काम करेंगी।" उन्होंने आगे कहा कि "मुझे विश्वास है कि गायत्री हमारी टीमों को प्रेरित करने और अधिक सफलता और विकास प्राप्त करने की दिशा में प्रेरित करने के लिए नए दृष्टिकोण और गतिशील नेतृत्व लाएंगी।"