गयाजी में हुआ रावण दहन : बारिश के बीच रावण के साथ मेघनाद और कुंभकरण के जलाए गए पुतले
Edited By:
|
Updated :02 Oct, 2025, 06:44 PM(IST)
गयाजी : शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन हुआ. रावण के साथ-साथ मेघनाद और कुंभकरण के पुतले का भी दहन हुआ.
दोपहर के बाद से रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच ही रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. हजारों की संख्या में दूर-दराज से आए लोगों ने रावण दहन कार्यक्रम को देखा.
गयाजी से प्रदीप रंजन सिंह की रिपोर्ट--