औचक निरीक्षण से पुलिस महकमा में हड़कंप.. : GAYA SSP आशीष भारती आधी रात में ही पहुंच गए थाना ...
Edited By:
|
Updated :24 Jan, 2023, 09:23 AM(IST)


Gaya:-गया के ssp आशीष भारती रात्रि गश्ती में खुद निकल गए और आधी रात को कई थाना का दौरा कौ औचक निरीक्षण भी किया,एसएसपी के औचक निरीक्षण की खबर के बाद महकमा में हड़कंप मच गया.एसएसपी की सूचना पर अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
इस गश्ती और औचक निरीक्षण को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि वे लगातार पुलिस टीम को चुस्त दुस्त करने के साथ ही मामले के तेज निपटारे को लेकर प्रयास कर रहें हैं.इस कड़ी में रात्री गश्ती को प्रभावी बनाने के लिए वे खुद रात में निकल रहें हैं और इसका असर भी दिख रहा है.बीती रात उन्हौने रामपुर और मगध मेडिकल थाना पहुंचकर कांडो का निष्पादन किया और कई आवश्यक निर्देश दिए.