गया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई : बोधगया मोनेस्ट्री में फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहे बंगलादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार
बोधगया : बड़ी खबर बिहार के गया जिले से है जहां पुलिस ने बोधगया मोनेस्ट्री में फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहे एक बंगलादेशी नागरिक को पकड़ कर लिया है. पुलिस उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामले में गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गया वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा ऐतिहासिक स्थल बोधगया में शांति-व्यवस्था एवं सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को बोधगया थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन (स्लिपिंग बुद्धा) के पास स्थित बुद्धा मोनेस्ट्री में रह रहे लोगों का सत्यापन किया जा रहा था.
इस सत्यापन के दौरान एक व्यक्ति,जो भंते के वेश में था,पुलिस बल को देखकर संदिग्ध गतिविधि प्रदर्शित करने लगा और भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया.
उक्त व्यक्ति के द्वारा प्रोपुल चकमा,पिता गणेश्वर चकमा,निवासीः लोहित चौखम (अरुणाचल प्रदेश) का आधार कार्ड प्रस्तुत किया गया. लेकिन जब पुलिस पदाधिकारी द्वारा उसके आधार कार्ड की जांच की गई,तो वह फर्जी पाया गया.
पूछताछ में उसने अपना वास्तविक नाम पवन कांती बरूआ,पिता सुकेन्दु विकास बरूआ,सा० जुनुमा छड़ा,थाना काठखाली,जिला रंग इमामी, (बांग्लादेश) बताया. उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश का निवासी है और पूर्व में कई बार भारत एवं बोधगया आ चुका है. लगभग एक माह पूर्व उसने बिना वैध पासपोर्ट एवं वीजा के चोरी-छुपे भारत में प्रवेश किया और बाद में अरुणाचल प्रदेश जाकर अपना नाम बदलकर फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया.
तत्पश्चात वह बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन (स्लिपिंग बुद्धा),बोधगया में आकर रहने लगा,जिससे वह कानूनी कार्रवाई से बच सके,पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट