गया OTA में पासिंग आउट परेड : देश को मिले 64 जांबाज सैन्य अफसर, रचा इतिहास
गया : ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी गया ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। गया ओटीए ने पासिंग आउट परेड के बाद देश को 64 नए सैन्य अफसर सौंप दिया है। परेड के दौरान आर्मी के जाबांज अफसरों ने दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों को जोश से भर दिया। इस दौरान जेंटलमैन कैडेट्स ने अपने स्मार्ट टर्न आउट ऑफ सिटी सिंक्रोनाइज ड्रिल मूवमेंट से सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
इस 21वीं पासिंग आउट परेड में टेक्निकल एंट्री स्कीम क्रमांक संख्या 39 के कुल 62 अधिकारी जिसमें कुल 8 अधिकारी मित्र देशों के भी शामिल हैं, साथ ही बिहार के 5 और झारखंड के 2 अधिकारी शामिल हैं। वहीँ स्पेशल कमीशन अधिकारी पाठ्यक्रम क्रमांक संख्या 48 के दो अधिकारी पास आउट हुए। परेड में टीईएस 45 कोर्स के 45 जेंटलमैन कैडेटों ने भी इस परेड में भाग लिया, जो इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने के लिए विभिन्न आर्मी कैडेट ट्रेनिंग विंग्स में जाएंगे।
बता दें कि इस पासिंग आउट परेड में जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी कमान के परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल एडी कैंप लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन परेड के समीक्षा अधिकारी व मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने उत्कृष्ट ड्रील के लिए पास आउट होने वाले अफसरों को बधाई दी।