गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का कपलिंग खुला : S-8 और S-9 कोच हुआ अलग, टला बड़ा हादसा
SASARAM :बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में बड़ा रेल हादसा टल गया है। रेल ट्रैक पर दौड़ रही गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का कपलिंग खुलने से अचानक सनसनी फैल गयी।
गया-डीडीयू मुगलसराय रेलखंड के करबंदिया स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुगलसराय रेलखंड के सासाराम और डिहरी ऑन सोन स्टेशन के बीच करबंदिया रेलवे स्टेशन के पास अप-लाइन की महाबोधि एक्सप्रेस 12397 ट्रेन का कपलर अलग हो जाने से बड़ा हादसा टल गया।
बता दें कि डेहरी ऑन सोन से जब ट्रेन सासाराम की ओर बढ़ी। उसी बीच करबंदिया रेलवे स्टेशन के पास महाबोधि एक्सप्रेस का S-8 तथा S-9 कोच का प्रेशर पाइप अलग हो गया। साथ में उसका कपलर भी खुल गया। जिस कारण दो कोच ट्रेन से अलग हो गई। लेकिन ड्राइवर तथा गार्ड के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
इस दौरान लगभग 35 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। बाद में अभियंत्रण विभाग ने ट्रेन के सफर को ठीक-ठाक किया। इसके बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना हो गयी। इस प्रकार इस घटना में कहीं कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
इस लापरवाही की रेल प्रशासन जांच कर रहा है। सूचना के बाद RPF तथा GRP की टीम भी मौके पर पहुंची। जीआरपी के थानाध्यक्ष मो. ख्वाजामोइनुद्दीन खान ने बताया कि अब सब कुछ सामान्य हो गया है।ट्रेन सकुशल सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंच गयी।
रोहतास से रंजन कुमार सिंह की रिपोर्ट ...