गया में रेल परिचालन आख़िरकार शुरू : यात्रियों ने ली राहत की सांस, मालगाड़ी पलटने से बाधित थी रुट

Edited By:  |
gaya me rail parichalan aakhirkar shuru gaya me rail parichalan aakhirkar shuru

गया : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है गया से जहां रेल यातायात पूरी तरह से चालू हो गई है। बता दें कि मालगाड़ी पलटने से गया-गोमो रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गई थी। वहीँ अब यातयात शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। अब वे महापर्व छठ पर समय से अपने घर लौट सकेंगे।

रेल यातयात बाधित होने के बाद रेलवे ने कई ट्रेन को कैंसिल कर दिया था। वहीँ कई ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था। आम दिनों की तुलना में इस वक़्त महापर्व छठ को लेकर काफी संख्या में यात्री अपने घर लौट रहे हैं। जिस कारण से रेल में यात्रियों की संख्या में भी काफी इजाफा देखा जा सकता है। अब ऐसे में रेल रुट बाधित हो जाने से रियल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

मालगाड़ी हादसे के तीसरे दिन काफी मशक्कत के बाद रेलवे अधिकारियों ने इस रेल खंड पर परिचालन को सुचारु कर दिया है। वहीँ मौके पर जीएम, डीआरएम समेत कई अधिकारी कैम्प कर रहे है। बता दे कि बुधवार की सुबह 6:24 पर गुरपा रेलवे स्टेशन के पास कोयला लोडेड मालगाड़ी का 53 बोगी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। घटना में मालगाड़ी का मलवा व कोयला अप-डाउन रेलखंड पर बिखर गया था। वहीं कई बोगी के एक दूसरे पर ऊपर आ जाने के कारण मलवा का पहाड़ भी दिख रहा था। कई बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।