Bihar News : बादशाह इंडस्ट्रीज की ओर से आस्था का महापर्व छठ पूजा पर छठ वर्तियों के लिये पुजन सामग्री का किया गया वितरण समारोह

Edited By:  |
Badshah Industries organized the distribution ceremony of puja material for Chhath Vartis on the occasion of Chhath Puja, the great festival of faith. Badshah Industries organized the distribution ceremony of puja material for Chhath Vartis on the occasion of Chhath Puja, the great festival of faith.

बिहार:-धूप अगरबत्ती एवं हवन सामग्री के निर्माता बादशाह इंडस्ट्रीज के संस्थापक जगजीवन सिंह एवं समस्त बादशाह परिवार के सौजन्य से आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर छठ वर्तियों के सेवार्थ2500सूप पूजन सामग्री सहित वितरित किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक कुमार चौधरी, विधान पार्षद संजय सिंह, एवं धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष रणवीर नन्दन, नगर परिषद छोटू सिंह, आसिफ कमाल, ओम प्रकश सेतु, सुषमा साहु, अनजुम आरा, मनवीर सिंह, स्वर्ण सिंह, अनिल यादव, कवलजीत सिंह, रणजीत सिंह छाबड़ा, गुरमेज सिंह कमलजीत सिंह बग्गा, राजीव कुमार (बुल्लू जी) एवं माँ वैष्णो देवी सेवा समिति, श्री श्री राम नवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति, भारत विकाश परिषद्, लायन क्लब फैवरिट श्री गुरुसिंह सभा गोबिन्द नगर चितकोहरा एवं समाज सेवी लोगों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया|


इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक सरदार जगजीवन सिंह, मनबीर सिंह, स्वर्ण सिंह ने बताया कि यह पुजन सामग्री पिछले17वर्षों से लगातार आस्था के इस महापर्व पर छठ वर्तियों के बीच पूजन सामग्री वितरित किया। जा रहा है खासकर इस महान पर्व पर पुरे देश एवं बिहार वासियों से सरदार जगजीवन सिंह ने हाथ जोड़कर विनती की कि हम सब मिलकर संकल्प ले कि एक पेड़ आवश्य लगाये ताकि जल का संरक्षण हो सके हमलोगों के जीवन में जल बहुत जरूरी है जल है तो जीवन है जल संरक्षण के लिए हरियाली बहुत जरूरी है और हरियाली के लिए एक पेड़ आवश्य लगायें। बादशाह अगरबत्ती का विनम्र संदेश (जीते जी रक्त दान, मृत्युपरांत अंग दान) छठ मैया से बिहार कि दिन-दुनी, रात चौगुनी तरक्की कि कामना कि है।