JHARKHAND NEWS : लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरु, व्रतियों ने नहाय-खाय के साथ की शुरुआत

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

देवघर: झारखंड समेत देशभर में लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ शनिवार से नहाय खाय के साथ शुरु हो गया. देवघर सहित बिहार,झारखंड,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अनेक हिस्सों में सुबह से ही छठव्रतियों ने नदियों,तालाबों और घाटों में स्नान कर नहाय-खाय की विधि पूरी की. इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ हुआ.

इस दिन व्रती स्नान कर सूर्य देव की पूजा-अर्चना करते हैं और सात्विक भोजन ग्रहण करते हैं. नहाय-खाय के साथ ही व्रतियों का शुद्ध आहार काल आरंभ हो जाता है. रविवार को खरना का अनुष्ठान होगा,जिसमें गुड़-चावल की खीर,रोटी और प्रसाद बनाया जाएगा. खरना के बाद व्रती महिलाएं अगले 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखती हैं. न जल ग्रहण करती हैं और न अन्न ग्रहण करती हैं.

तीसरे दिन संध्या अर्घ्य में व्रती और श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे.वहीं चौथे दिन उषा अर्घ्य के साथ व्रत का समापन होगा. इस दौरान घाटों पर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.

देवघर समेत पूरे संथाल परगना क्षेत्र में प्रशासन ने घाटों की साफ-सफाई,रोशनी और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--