गया की बेटी ने वेस्टर्न गायकी में बिखेरा जलवा : विदेशों से आ चुका है गायकी का बुलावा
बिहार के गया जिला के प्रखंड बेलागंज के भलुआ गांव के मोहम्मद शकील अहमद की बेटी सेलिना अहमद अंग्रेजी भाषा में गीत गाकर अपनी पहचान बना चुकी है। सरीना अहमद अभी 10 वीं की छात्रा हैं । सरीना के गानों को सोशल मीडिया पर सुनकर कई देशों से गाने के लिये बुलावा तक आ गया हैं ।
अपनी वेस्टर्न सांग्स गायकी के शौक के कारण ही कई देशों के म्यूजिक के दीवानों को इसने अपना दीवाना बना लिया है। विदेशो में मीडिया में भारत की बेटी सिंगर सारा के नाम से चर्चित हो गई हैं। अफ्रीका,कनाडा ,नीदरलैंड, अमेरिका ,केन्या , कोरिया में सिल्बी नाम से जानी जाती हैं।
सरीना के पिता शकील अहमद सरकार की ओर से उन्हें कुछ सहायता राशि उपलब्ध की जाए जिससे सरीना को आगे और बेहतर प्रशिक्षण दिलाया जा सके। जिससे आगे चल इंटरनेशनल लेवल पर सेलिना अपने देश का नाम रौशन कर सके।
वहीँ सलीना के पिता ने यह भी कहा है की उनकी बेटी की फैन-फोलोइंग विदेशों में तो है ही लेकिन अपने देश के लोगों को ख़बर तक नही है।