गढ़वा में निकला फ्लैग मार्च : रैफ के पदाधिकारी ने कहा, मॉक ड्रिल कर लोगों को किया जा रहा जागरूक

Edited By:  |
Reported By:
garhwa mai nikala flag march garhwa mai nikala flag march

गढ़वा : जिला मुख्यालय गढ़वा में रैफ बटालियन 105 की दंगा निरोधक दस्ता ने आज सदर थाना से लेकर माझियाओं मोड़ तक फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान वज्रवाहन के साथ रैफ के पदाधिकारी, जवान एवं पुलिस के जवान शामिल हुए.


इस मौके पर रैफ के पदाधिकारी ने बताया कि शहर में मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. विद्यालय में भी जाकर छात्र-छात्राओं को विकट परिस्थिति में अपने आप को कैसे सभालना है इसकी जानकारी दी जाएगी.


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छः दिनों तक यह टीम गढ़वा में कई तरह से जागरूकता का काम करेगी. पहले दिन फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. इसके अलावा इनकी और सारी गतिविधि है जो स्थल पर जाकर कार्यक्रम करेंगे.


Copy