गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के घर भी हो रही छठ : मंत्री ने शहर वासियों को भी कद्दू भात खाने के लिए किया आमंत्रित
गढ़वा : आज नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. गढ़वा के स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कल्याणपुर स्थित आवास पर भी छठ महापर्व मनाया जा रहा है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर की सासु मां एवं बड़ी भाभी छठ पूजा कर रही हैं. शुक्रवार को नहाए खाए के साथ उन्होंने पूजा आरम्भ कर दी है.
इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शहर वासियों को भी प्रसाद के रूप में कद्दू भात खाने के लिए आमंत्रित किया है. इस मौके पर मंत्री की सासु माँ ने कद्दू भात की महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि आज नहाय खाय के साथ कद्दू भात खाकर पर्व की शुरुआत करते हैं. मंत्री की पत्नी ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व नहाए खाए के साथ शुरु हो गया है. उन्होंने कहा कि पहली बार मेरी माँ यहां पर छठ कर रही हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पूरा परिवार के साथ गढ़वा और राज्य में खुशहाली बनी रहे.