गढ़वा में जंगली हाथियों का आतंक : दो दिनों के अंदर 2 महिलाओं को कुचल कर ली जान, ग्रामीणों में दहशत
गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां जिले के कई क्षेत्रों में पिछले 72 घंटे में जंगली हाथी ने दो महिलाओं को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. इससे ग्रामीणों मे दहशत बना हुआ है. विभाग ने इस इलाके के छः गांवों को रेड अलर्ट घोषित किया है.
बताया जा रहा है कि गढ़वा जिले के चिनियां प्रखंड में पिछले दो दिनों में जंगली हाथियों के झुण्ड ने दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है. चिनियां प्रखंड के खुरी गाँव में 26 जुलाई को मानती कुंवर को कुचल कर मार दिया जबकि 28 जुलाई की मध्य रात को हाथियों के झुण्ड ने चिनियां प्रखंड के बिलैतिखैर गांव में शौच के लिए निकली फूल कुमारी देवी को हाथियों के झुण्ड ने कुचल कर मार दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. लगातार दो दिनों में दो महिलाओं की मौत के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. हाथियों के झुण्ड ने महिला की जान लेने के बाद गांव को लगभग तीन घंटे तक अपने कब्जे में लेते हुए जमकर उत्पात मचाया और आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस संबंध में डीएफओ ने कहा कि घटना घटी है. हमलोग इसको देख रहे हैं जो हाथी हिंसक हुए हैं उन्हें भगाया जा रहा है और जो भी क्षति हुआ है. उसके लिए मुआवजा का प्रावधान है. मृतक के आश्रितों को मुआवजा मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए चिनिया प्रखंड के छः गांव मसरा,चपकली,डोल,कदवा,खुर्री,बिलेतीखैर और धुरकी के मछपानी को हमलोगों ने रेड एलर्ट घोषित किया है. लोगों को इन इलाकों में अलर्ट रहने के लिए कहा है ताकि दोनों ओर से नुकसान ना हो. हमलोगों ने एक्सपर्ट को बुलाया है ताकि हाथी को भगाया जा सके.