गढ़वा में गेहूं की फसल में लगी आग : 4 एकड़ में लगी फसल जल कर खाक, किसानों ने की सरकार से मुआवजे की मांग

Edited By:  |
Reported By:
garhwa mai gahun ki fasal mai lagi aag garhwa mai gahun ki fasal mai lagi aag

गढ़वा : जिले के मेराल थाना क्षेत्र में मंगलवार को गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. आग लगने से करीब चार एकड़ में लगी फसल जल कर खाक हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

बताया जा रहा है कि मेराल में आज गेहूं की खेत में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते देखते मेराल पूर्वी पंचायत के फुलवारी टोला में चार किसानों के खेतों में खड़ी करीब चार एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

घटना के संबंध में भुक्तभोगी किसान रामराज मेहता, रामलाल मेहता, राहुल मेहता और सरजू मेहता ने बताया कि खेत में पक्का हुआ गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. तेज आंधी की वजह से देखते ही देखते करीब चार एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन कुछ नहीं बच पाया. फसल जलकर नष्ट हो गया. किसानों ने कहा इस घटना में हम सभी बर्बाद हो गए. भुक्तभोगी किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.


Copy