गढ़वा में दो दिवसीय श्री बंशीधर महोत्सव : CM हेमंत सोरेन ने महोत्सव का किया उद्घाटन, मंदिर में की पूजा अर्चना

Edited By:  |
Reported By:
garhwa mai 2 divsiye shree banshidhar mahotsav garhwa mai 2 divsiye shree banshidhar mahotsav

गढ़वा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा में बुधवार को दो दिवसीय राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इससे पूर्व उन्होंने श्री बंशीधर मंदिर में पूजा अर्चना की. इस मौके पर सीएम के साथ विधायक कल्पना सोरेन,विधायक अनन्त प्रताप,विधायक नरेश सिंह एवं पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर मौजूद रहे.

सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को गढ़वा में श्री बंशीधर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेश में अमन चैन और सुख समृद्धि की कामना की. राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव के उद्घाटन के पूर्व सीएम ने श्रीराधावंशीधरजी युगल सरकाए विधिवत दर्शन पूजन किया. मंदिर में दो दिवसीय विशेष पूजन और अनुष्ठान के लिए काशी व देश के विभिन्न स्थानों से पधारे विद्वान आचार्यों की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचोपचार विधि से पूजन संपन्न कराया.

विशेष पूजन और अनुष्ठान के आचार्य श्रीकांत मिश्र ने सीएम हेमंत सोरेन,झारखंड के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर,स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव,विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह,राजपरिवार के सदस्य पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव उर्फ राजा बच्चा का पट्टाभिषेक कर बहुमान किया.

इससे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के मंदिर पहुंचने पर विधायक सह मंदिर के ट्रस्टी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने उनका स्वागत किया. दर्शन पूजन के बाद देव ने सीएम को श्री बंशीधर जी की तस्वीर प्रदान कर स्वागत किया.

दो दिवसीय राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. सीएम के साथ विधायक कल्पना सोरेन, विधायक अनन्त प्रताप देव, विधायक नरेश सिंह एवं पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी दीप प्रज्वलित किया.