गणतंत्र दिवस पर परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास : चाईबासा डीसी एवं एसपी ने संयुक्त रुप से किया परेड का निरीक्षण
चाईबासा : पुलिस लाइन में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर बुधवार को परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास में उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की. डीसी ने पूर्वाभ्यास परेड की सलामी ली. परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों का आकर्षक एवं भव्य परेड का स्वरूप प्रदर्शित किया गया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर26जनवरी2024को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समय निम्न प्रकार से निर्धारित किया गया :-
(क) पुलिस लाइन (मुख्य समारोह स्थल)09:05बजे पूर्वाह्न
(ख) आयुक्त कार्यालयः-1
0:20बजे पूर्वाह्न
(ग) जिला परिषद् का कार्यालयः-10:20बजे पूर्वाह्न
(घ) अनुमण्डल कार्यालय,सदर चाईबासाः-10:20बजे पूर्वाह्न
(च)ज़िला समाहरणालय:-10:50बजे पूर्वाह्न
(छ) भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी का कार्यालय11:45बजे पूर्वाह्न
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन चाईबासा में विभागीय कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों पर आधारित श्रेष्ठ झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा. उक्त अवसर पर चाईबासा वन प्रमंडल,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,सिविल सर्जन,जिला परिवहन कार्यालय,जिला शिक्षा कार्यालय,जिला समाज कल्याण कार्यालय,कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल,जिला कृषि कार्यालय,जिला नियोजन कार्यालय,जेएसएलपीएस,जिला जनसंपर्क कार्यालय,डी० एम० एफ० टी० कोषांग,निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा विभागीय कार्यक्रम आधारित उत्कृष्ट झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल10प्लाटून के द्वारा परेड किया जएगा. प्रत्येक प्लाटून में24से27सदस्य होंगे.
★सी०आर०पी०एफ० कंपनी- एक प्लाटून
★जिला सशस्त्र बल- दो प्लाटून
★सहायक पुलिस (महिला एवं पुरुष)- दो प्लाटून
★होम गार्ड- एक प्लाटून
★एन०सी०सी० (टाटा कॉलेज)- दो प्लाटून
★ स्काउट एंड गाईड-दो प्लाटून