JHARKHAND NEWS : धनबाद में लाखों का गांजा बरामद, पिकअप वैन से की जा रही थी तस्करी
Edited By:
|
Updated :21 Jul, 2024, 08:02 PM(IST)
धनबाद : कल से सावन शुरू हो जायेगा. भगवान भक्तों के रंग में भंग जमने से पहले ही धनबाद जिले की तीसरा पुलिस ने पानी फेर दिया. जानकारी के मुताबिक वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच के दौरान एसडीपीओ के नेतृत्व में तीसरा पुलिस ने भारी मात्रा में लाखों रुपए का गांजा जप्त किया है.
बता दे की तीसरा थाना क्षेत्र के 6 नंबर लोडिंग पॉइंट के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस को देख एक पिकअप साइड में खड़ा करके ड्राइवर भाग गया. इसके बाद जब वाहन की तलाशी ली गई तो ड्राइवर की सीट के बगल से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र रावत ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना वरीय अधिकारी के द्वारा दी गई थी फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है और गांजा तस्करी गिरोह के तह तक जाने के लिए टीम गठित किया जायेगा.