गंगा में मिला एमएड छात्रा का शव : परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, 2 दिन से थी लापता

Edited By:  |
ganga me mila med chhatra ka shav ganga me mila med chhatra ka shav

भागलपुर : खबर है भागलपुर से जहां शुक्रवार सुबह गंगा किनारे छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ मृतका की पहचान बीवी कालेज आफ एडुकेशन की छात्रा के रूप में हुई है।

मामला भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र का है जहां कोयला घाट की रहने वाली एमएड की छात्रा का शव सबौर स्थित गंगा घाट पर पानी से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद परिजन और पुलिस मामले में हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शव पानी में बहकर सबौर पहुंचा है।

जानकारी मिल रही है कि मृतका सबौर स्थित बीवी कालेज आफ एडुकेशन से एमएड की पढ़ाई कर रही थी। जिसका परीक्षा केंद्र डीपीएस कालेज था। उसका शव डीपीएस के पीछे गंगा तट पर लगाए गए कटावरोधी बोल्डर पर मिला है। शरीर के कई हिस्से पर जख्म के निशान मिलने की बात बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि मृतका प्रेरणा बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे की प्रथम पाली में होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने कोयलाघाट स्थित शेखर चौधरी के मकान से सबौर के लिए पहले निकली थी। उसकी घर वापसी में देरी होने के बाद परिजनों ने खुद ही छान बीन शुरू की।

बेटी के अचानक गायब हो जाने के बाद उसकी मां सविता देवी सबौर थाने पहुंच कर गुमशुदगी का आवेदन दिया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी इसी क्रम में आज सुबह गंगा किनारे शव मिला है। मामले में एएसपी सिटी शुभम आर्य ने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।