गंगा में समाया सड़क और पानी टंकी : दहशत के साये में भागलपुर सबौर के इंग्लिश गांव की 5 हजार आबादी

Edited By:  |
Reported By:
GANGA ME AAGOSH ME BHAGALPUR KA ENGLISH VILLAGE GANGA ME AAGOSH ME BHAGALPUR KA ENGLISH VILLAGE

BHAGALPUR:-भागलपुर सबौर प्रखंड क्षेत्र के इंग्लिश गाँव मे एक बार फिर से गंगा का तांडव फिर से शुरू हो गया है इंग्लिश गाँव के वार्ड संख्या 7 मे लगातार कटाव जारी है। ग्रामीणो ने बताया की देखते ही देखते लगभग 200m ग्रामीण सड़क तथा मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत बना टंकी टावर गंगा की आगोश मे समा गया। जिसके बाद अब गंगा से सटे 500 घर कटाव की जद मे है। और इनपर खतरा मंडरा रहा है, अगर प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नही उठाया गया,तो लगभग 5000 की ग्रामीण जनसंख्या बेघर हो जायेगी।

सड़क कट जाने के कारण अब इंग्लिश गाँव का NH से सीधा संपर्क खतम हो चुका है।गौरतलब हो की बिगत 2 महीने पहले भी इस गाँव मे भीषण कटाव हुआ था,जिसके बाद प्रशासन के द्वारा जल्द काम शुरू करने की बात कही गई थी, परंतु कोई काम नही किया गया। ग्रामीण मनोज यादव, अजय यादव, रंजय यादव आदि ने बताया की हमलोग अपना घर खाली करना शुरू कर दिए है क्योंकि उनका घर कसी भी वक्त ये गंगा मे समा सकता है। कटाव से सभी ग्रामीण दहशत मे है,और ग्रामीणों को जिला प्रशासन की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है.


Copy