गंगा दशहरा पर लिखी जाएगी एक नई दास्तान : राजमहल गंगा घाट पर कल आयोजित होगा गंगा महाआरती

Edited By:  |
Reported By:
ganga dashahra per likhi jaayegi ek nayi daastaan ganga dashahra per likhi jaayegi ek nayi daastaan

साहेबगंज : झारखंड राज्य का इकलौता जिला साहेबगंज जहां से होकर गंगा बहती है. यहां के गंगा तट पर गंगा दशहरा के मौके पर रविवार को राजमहल गंगा घाट लेजर लाइट से सुसज्जित होगा. रांची की संस्था परिवर्तन की ओर से इस मौके पर एक भव्य गंगा आरती और दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. इसके लिए बनारस से एक विशेष टीम आएगी.

संस्था के आशु शर्मा ने बताया कि गंगा दशहरा के मौके पर गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता को बरकरार रखने के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत संस्था की ओर से 16 जून को राजमहल के सिंघी दलान गंगा घाट पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्य रूप से लेजर लाइट के माध्यम से गंगा के उद्भव और विकास की जानकारी आम लोगों को दी जाएगी. साथ ही बनारस से आने वाली टीम के द्वारा भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर जिले के कई वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावे गण्यमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे. वहीं आज शनिवार को सिंघीदलान गंगाघाट और राजमहल मॉडल कॉलेज परिसर में मॉडल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ साफ सफाई व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन संस्था की ओर से किया गया है. इसके तहत राजमहल सिंघी दलान गंगा घाट और राजमहल मॉडल कॉलेज परिसर में अति दुर्लभ एक-एक कल्पवृक्ष लगाया जाएगा. इसके अलावे राजमहल मॉडल कॉलेज परिसर में 51 फलदार वृक्ष भी लगाया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. रंजीत कुमार सिंह की अहम भूमिका होगी. इस अवसर पर संस्था के सचिव श्रेया तिवारी, अध्यक्ष अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉ. पूजा सिन्हा, क्रिएटिव हेड अमित कुमार, अनिल कुमार एवं पूनम कुमारी समेत अन्य मौजूद रहेंगे.