गांडेय विधानसभा उपचुनाव : प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने गांडेय में कई बूथों का किया भ्रमण, लोगों से की वोट देने की अपील
Edited By:
|
Updated :20 May, 2024, 02:54 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह :पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने गांडेय में कई बूथों का भ्रमण किया. इस दौरान कल्पना सोरेन ने कार्यकर्ताओं और वोटरों का उत्साह बढ़ाया और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
कल्पना सोरेन ने कहा कि आम जनता में इंडिया गठबंधन के पक्ष में काफी उत्साह है. अगर गांडेय के प्रतिनिधित्व का अवसर मिला तो यहां की मूलभूत समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में होगी. इनके साथ विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.