Bihar Politics : 'बजट 2025-26 में भी हवाई उड़ान के सपने को लगे पंख', पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने जमकर की तारीफ


PURNIA :पूर्णिया से नागरिक विमानन सेवा के क्षेत्र में सतत प्रगति हो रही है। यह सब सतत प्रयास का नतीजा है। बिहार बजट 2025-26 में भी वित्त मंत्री सम्राट चौधरी जी ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि अगले तीन माह में पूर्णिया से हवाई उड़ान सेवा आरम्भ हो जाएगी। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का विकास के प्रति दृढ़इच्छा शक्ति का परिणाम है। उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बयान जारी कर कही है।
संतोष कुशवाहा ने कहा कि हाल में ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दिया है। इसका निर्माण 33.99 करोड़ की लागत से होगा। वहीं, इसके निर्माण से जुड़ी एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। टर्मिनल का निर्माण शीघ्र पूरा होना है। वह दिन दूर नहीं, जब चूनापुर एयरपोर्ट से हवाई -उड़ान की शुरुआत होगी। टर्मिनल बिल्डिंग को मंजूरी सपने को पंख लगने के समान है।
संतोष कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने पूर्णियां के लोगों से वादा किया था कि वर्ष 2025 में हवाई उड़ान का सपना पूरा होगा और अब हम उसके करीब पहुंच चुके हैं। इस कार्य के लिए वे 10 वर्षों के संसदीय कार्यकाल में लगातार प्रयासरत रहे। संतोष कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग केवल सपने बेचते हैं और क्रेडिट लूट के कारोबारी हैं लेकिन हम काम करने में यकीन करते हैं और एयरपोर्ट से जुड़े तमाम प्रगति इसी का नतीजा है।
उन्होंने बिहार बजट 2025-26 को समावेशी बजट बताते हुए कहा कि यह बजट बिहार के विकास का नवद्वार प्रशस्त करेगा।