फोरलेन निर्माण का कार्य लक्ष्य से पीछे : कोडरमा में पड़ने वाले 27 किलोमीटर फोरलेन निर्माण कार्य तय समय से पूरा नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानी

Edited By:  |
Reported By:
forlane nirman  ka kaarya lakchhaya se pichhe forlane nirman  ka kaarya lakchhaya se pichhe

कोडरमा:कोडरमा से गुजरने वाली एनएच31के फोरलेन निर्माण का कार्य लक्ष्य से पीछे चला गया है. फरवरी2022में कोडरमा के भूभाग में पड़ने वाले27किलोमीटर फोरलेन का निर्माण पूरा कर लिया जाना था लेकिन अभी भी तकरीबन साढे तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना बाकी है.

मुख्य तौर पर बाकी बचे साढ़े तीन किलोमीटर में कई जगहों पर छोटे बड़े पुल पुलिया के अलावे अंडरपास का निर्माण बाकी बचा हुआ है. सड़क निर्माण में देरी की वजह से जहां आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पिछले कुछेक महीनों में उपायुक्त आदित्य रंजन के प्रयास पर एनएच के फोरलेन निर्माण में तेजी आई है.

कई जगहों पर फोरलेन पूरी तरह से बनकर तैयार है.वहां गाड़ियां फर्राटेदार दौड़ती हुई नजर आ रही है. वहीं जहां निर्माण कार्य चल रहा है उन इलाकों में लोगों को धूल धक्कड़ का भी सामना करना पड़ रहा है. लोगों की मानें तो जल्द निर्माण होने से उनकी परेशानी भी दूर हो जाएगी और गाड़ियां फर्राटे से दौड़ती हुई नजर आएगी.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि फरवरी2022में फॉरलेन का निर्माण कार्य पूरा हो जाना था लेकिनपाइप लाइन शिफ्टिंग के कारण निर्माण में कहीं-कहीं देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन महीने में फोरलेन पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.