Bihar : अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद द्वारा वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन, बिहार-झारखंड के अलावा नेपाल से पहुंचे लोग

Edited By:  |
Reported By:
 Forest feast cum meeting organized by All India Dusadh Kalyan Parishad  Forest feast cum meeting organized by All India Dusadh Kalyan Parishad

गया :शहर के दिन दुलारी गार्डेन के प्रांगण में अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के तत्वाधान में वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार, झारखंड के अलावा नेपाल से भी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, साथ ही दूर-दराज से आए गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय माही ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ एवं अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के तत्वाधान में समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से समाज के महापुरुषों के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है, साथ ही समाज में एकजुटता बनी रहे और लोगों को जो समस्याएं हैं, उनका निपटारा किस तरह से किया जाये ? इसे लेकर विस्तृत रूप से चर्चा होती है. इस तरह के आयोजन से एक-दूसरे को समझने और जानने का भी मौका मिलता है.

उन्होंने कहा कि आज हमारे अंतरराष्ट्रीय दुसाध महासंघ के संस्थापक इंजीनियर हेमंत कुमार का जन्मदिन भी है, जिसे हमलोग केक काटकर मनाने का कार्य किए हैं, उन्होंने समाज के लिए जो त्याग दिया है वह अपने आप में काबिले तारीफ है. सेवानिवृत होने के बाद भी समाज के लोगों को एकजुट करते हुए लगातार उनके उत्थान को लेकर वे प्रयासरत है. इसके लिए हमलोग उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. इस मौके पर पूर्व विधायक अजय पासवान, मीडिया प्रभारी विपिन कुमार, अशोक भारती सहित कई लोग मौजूद थे.