4 महीने से वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोश : अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को विवश
बोकारो-वेतन भुगतान में होरहे विलंब और चार महीने के वेतन बकाया की मांग को लेकर आज बोकारो उपायुक्त कार्यालय के पास पहुंचकर आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को फिर से ज्ञापन देने का काम किया है।
कर्मियों का कहना है कि अगर हमारी मांगों को नहीं मानी जाती है तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को विवश हो जाएंगे। कर्मियों का कहना है कि आज तक जो भी कंपनी काम का ठेका ले रही है उसके द्वारा ईएसआई और पीएफ का नंबर तक नहीं दिया गया है ।जो न्यूनतम मजदूरी है उसका भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। वर्तमान समय में हम लोगों का चार महीने का वेतन बकाया है। सभी अधिकारी ठेका कंपनी की भाषा बोलते हैं।
आज इस प्रदर्शन के माध्यम से फिर से एक बार उपायुक्त को ज्ञापन सौपा जा रहा है। अगर उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।