परिजनों में मातम : लातेहार में वज्रपात से युवक की मौत, किसानी कार्य के दौरान हादसा
लातेहार :बड़ी खबर लातेहार से है जहां जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगढ़ा ग्राम में वज्रपात से एक किसान युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए उपेंद्र उरांव एक पेड़ के नीचे जा छुपा. यहां बादल कड़कने के साथ ही वज्रपात हुई जिसकी चपेट में आने से युवक गम्भीर रूप से झुलस गया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार द्वारा जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी है.