Bihar News : BMSICL के प्रबंध निदेशक के खिलाफ गंभीर आरोपों को लेकर पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
पटना: बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड(बीएमएसआईसीएल) के प्रबंध निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे के खिलाफ गंभीर आरोपों को लेकर पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.यह याचिका धीरेंद्र सिंह पासवान ने जनहित में दाखिल की है.
इसमें वित्तीय अनियमितता,पक्षपातपूर्ण खरीद प्रक्रियाएं और बिहारवासियों के प्रति अपमानजनक व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं.
याचिका में कहा गया है कि बीएमएसआईसीएल के तहत दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति में भारी कमी है.इससे राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को गंभीर संकट झेलना पड़ रहा है.
सर्पदंश और रेबीज के मामलों में टीकों की अनुपलब्धता भी दर्शाई गई है.याचिकाकर्ता ने बीएमएसआईसीएल के कार्यकाल की स्वतंत्र ऑडिट और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
यह भी आरोप लगाया गया है कि डॉ. देवरे का व्यवहार पूर्व में मधुबनी,पश्चिम चंपारण और अन्य विभागों में भी विवादास्पद रहा है.हाल में पीएमसीएच में भी उनकी टिप्पणियों को लेकर विरोध हुआ.
याचिकाकर्ता ने संबंधित अधिकारियों को पूर्व में शिकायत दी थी,पर कार्रवाई न होने पर कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है.इस जनहित याचिका पर शीघ्र सुनवाई होने की संभावना है.